रिंकू घोष की ‘नौ देवी नव दुर्गा’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर जल्द, जानें कब और कहां देखें

Mumbai , 31 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress रिंकू घोष की फिल्म ‘नौ देवी नव दुर्गा’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर जल्द ही होने वाला है. फिल्म के निर्माताओं ने Friday को पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.

मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर में देखिए ‘नौ देवी नव दुर्गा’ Saturday सुबह 06:30 बजे सिर्फ ‘एसआरके’ यूट्यूब चैनल पर.”

संजय श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म में भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress रिंकू घोष और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, फिल्म में आस्था सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, रूपा मिश्रा, श्रद्धा नवल और सोनिया मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

फिल्म को एस.आर.के. म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले रिलीज किया जाएगा. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 18 और 19 अक्टूबर को कर दिया था. इस बात की जानकारी फिल्म की बाल कलाकार ने पोस्ट कर दी थी.

फिल्म की कहानी आध्यात्मिकता और सामाजिक जागरूकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगी. इसमें दिखाया गया है कि कैसे देवी का आशीर्वाद समाज को सही राह पर ले जा सकता है. फिल्म की कहानी सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने मिलकर लिखी है. इसमें ओम झा और आदर्श सिंह का म्यूजिक होगा. इसके गाने शेखर मधुर, राकेश निराला, विनय निर्मल और ओम झा ने लिखे हैं.

Actress रिंकू घोष ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बंगाली सिनेमा से की थी. इसी के साथ ही उन्होंने कई बंगाली टीवी सीरियल और फिल्मों में भी किया है. वहीं, रिंकू घोष ने साल 2004 में ‘दरोगा बाबू आई लव यू’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. इस फिल्म में रिंकू के साथ मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म और उसके गाने सुपरहिट साबित हुए थे.

उन्होंने भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी, रवि किशन, और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे कई बड़े स्टार के साथ स्क्रीन भी शेयर की है.

एनएस/एएस