लिवरपूल, 12 सितंबर . विश्व मुक्केबाजी कप अस्ताना की रजत पदक विजेता मीनाक्षी ने Friday को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 48 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की एलिस पम्फ्रे को हराकर भारत के लिए चौथा पदक सुनिश्चित किया.
Haryana के रोहतक की 24 वर्षीय मुक्केबाज ने अपनी लंबी पहुच का इस्तेमाल करते हुए पहले ही राउंड से पम्फ्रे पर दबदबा बनाया और 5:0 के अंतर से जीत हासिल की. वह नुपुर (महिला 80+ किग्रा), जैस्मीन लेम्बोरिया (महिला 57 किग्रा) और पूजा रानी (महिला 80 किग्रा) जैसी मुक्केबाजो के साथ प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं और पोडियम पर अपनी जगह पक्की कर ली.
पुरुषों के 50 किग्रा वर्ग में जदुमणि सिंह मंदेंगबाम को क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार के एशियाई चैंपियन कजाकिस्तान के संझार ताशकेनबे को हराना था. अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप में खेल रहे 21 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने अपने अनुभवी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी. इसके बावजूद उन्हें 0.4 से हार का सामना करना पड़ा.
जैस्मीन और नूपुर अपने-अपने सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक के लिए अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी. महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग में, जैस्मीन का मुकाबला पेरिस ओलंपियन वेनेजुएला की ओमेलिन कैरोलिना अल्काला सेगोविया से होगा, जबकि नूपुर का सामना तुर्की की सेयमा दुजतास से होगा. नूपुर और दुजतास का सामना अस्ताना में हुए विश्व मुक्केबाजी कप के सेमीफाइनल में भी हुआ था, जिसमें भारतीय मुक्केबाज ने 5:0 से जीत हासिल की थी.
भारत ने हाल ही में गठित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी नियामक संस्था, विश्व मुक्केबाजी के तत्वावधान में आयोजित हो रही इस पहली विश्व चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय दल उतारा है.
–
पीएके/