टोक्यो, 17 सितंबर . दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और गत चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड के अपने पहले ही प्रयास में आवश्यक क्वालीफाइंग मार्क हासिल कर लिया.
नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल के लिए क्वालीफाइंग मार्क 84.50 मीटर निर्धारित की गई थी.
यह लगातार पांचवां मौका था, जब चोपड़ा को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ एक प्रयास की आवश्यकता पड़ी. 2020 टोक्यो ओलंपिक, 2022 और 2023 विश्व चैंपियनशिप, 2024 पेरिस ओलंपिक के फाइनल में भी चोपड़ा ने पहले प्रयास में ही जगह बनाई थी.
जर्मनी के जूलियन वेबर ने दूसरे प्रयास में फाइनल में जगह बनाई. पहले प्रयास में वेबर ने 82.29 मीटर दूर थ्रो फेंका था. दूसरे प्रयास में 87.21 मीटर थ्रो फेंक वह फाइनल में पहुंचे.
2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा Thursday को 2023 में बुडापेस्ट में जीते गए विश्व खिताब का बचाव करेंगे. Haryana के 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दो साल पहले बुडापेस्ट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ एथलेटिक्स में India के पहले विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया था. उस अवसर पर Pakistan के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता था.
पिछले साल पेरिस ओलंपिक में नीरज को अरशद नदीम ने 92.97 मीटर लंबा थ्रो फेंक पछाड़ दिया था और गोल्ड जीता था. नीरज को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
नीरज ने सीजन की शुरुआत कतर के दोहा में डायमंड लीग में 90.23 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड थ्रो के साथ 90 मीटर का आंकड़ा पार कर किया था. इस थ्रो की वजह से वह वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में जर्मनी के जूलियन वेबर और ब्राजील के लुईज दा सिल्वा के बाद तीसरे स्थान पर हैं.
–
पीएके/