दिल्ली में सीईओ कार्यालयों के मीडिया एवं संचार अधिकारियों के लिए 12 सितंबर को होगी कार्यशाला

New Delhi, 11 सितंबर . New Delhi में भारत निर्वाचन आयोग Thursday को सीईओ कार्यालयों के मीडिया एवं संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करेगा. इसकी जानकारी चुनाव आयोग ने खुद दी.

भारत निर्वाचन आयोग ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ कार्यालयों के मीडिया नोडल अधिकारियों (एमएनओ) और social media नोडल अधिकारियों (एसएमएनओएस) के लिए दिल्ली में 12 सितंबर को कार्यशाला आयोजित की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे.

कार्यशाला का उद्देश्य इस बात पर जोर देना है कि भारत में चुनाव संविधान के अनुसार होते हैं और कानूनी, तथ्यात्मक और नियम-आधारित जानकारी को समय पर और समन्वित तरीके से संप्रेषित करने के महत्व को रेखांकित करना है. चुनावी प्रक्रियाओं के संबंध में जनता को गुमराह करने वाली गलत सूचनाओं में हाल ही में हुई वृद्धि के मद्देनजर, कार्यशाला का उद्देश्य तथ्य-आधारित प्रतिक्रियाओं के साथ भ्रामक सूचनाओं का मुकाबला करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ कार्यालयों के संचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना भी है.

कार्यशाला, दिल्ली में 9 अप्रैल और 5 जून को आईआईआईडीईएम में पहले आयोजित दो अभिविन्यास कार्यक्रमों से सीख को सुदृढ़ करेगी और यह सुनिश्चित करने के लिए दूरदर्शी रणनीति तैयार करेगी कि मतदाताओं और अन्य हितधारकों को समय पर सत्यापित और प्रामाणिक जानकारी मिले और वे गलत जानकारी से गुमराह न हों.

एक दिन पहले दिल्ली के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में Wednesday को एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए.

भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि आईआईआईडीईएम में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का सम्मेलन हुआ.

डीकेपी/