किश्तवाड़, 27 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर भाजपा के राज्य महासचिव और पैडर-नागसेनी सीट से विधायक सुनील शर्मा ने रविवार को विधायक शगुन परिहार के साथ किश्तवाड़ स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता अभियान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभियान के महत्व और लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई.
विधायक सुनील शर्मा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर तीन साल के बाद सदस्यता अभियान चलाती है. उन्होंने कहा कि इस बार पूरे देश में अगस्त में यह अभियान शुरू किया गया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने के कारण यहां कुछ देरी हुई.
उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को जम्मू पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सभी वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली से सदस्यता के इंचार्ज शामिल हुए. इस कार्यशाला के दौरान सभी वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न जिलों में जाने का निर्देश दिया गया, जिसके तहत किश्तवाड़ में भी कार्यशाला आयोजित की गई.
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की रणनीति के बारे में बताया गया. जिलाध्यक्ष चुन लाल शान ने मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. आने वाले दो-चार दिनों में हर मंडल स्तर पर इसी प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी.
उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को औपचारिक रूप से सदस्यता अभियान शुरू होगा. फिलहाल, यह अभियान मोबाइल के माध्यम से आईटी के जरिए अनौपचारिक रूप से चल रहा है.
विधायक ने आगे कहा कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक वोट लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है और पार्टी का लक्ष्य है कि उससे भी अधिक सदस्यता बनाई जाए. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को 55 हजार से अधिक सदस्यों का लक्ष्य दिया है. हम सभी कार्यकर्ता मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.
–
पीएसके/एबीएम