जॉन के साथ काम करना किसी सपने को सच करने जैसा है: नीरू बाजवा

Mumbai , 4 अगस्त . पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नीरू बाजवा ने हाल ही में हिंदी सिनेमा में शानदार वापसी की है. उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज हो चुकी है और अब वह अपनी अगली हिंदी फिल्म ‘तेहरान’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं.

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अभिनेत्री बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं, वहीं ‘तेहरान’ फिल्म में वह जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

नीरू ने अपने को-स्टार जॉन अब्राहम की जमकर तारीफ की है और उन्हें एक ड्रीम को-एक्टर बताया है. अभिनेत्री ने बताया, “यह मेरे लिए एक बहुत अच्छा समय है, जब मैं लगातार हिंदी फिल्मों में काम कर रही हूं.” ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी फिल्म है, जबकि ‘तेहरान’ में मेरा किरदार गंभीर है और कहानी बहुत भावुक करने वाली है. तेहरान से जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है.”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “जॉन के साथ काम करना किसी सपने को पूरा करने जैसा है. जॉन जिस तरह से अपने किरदार में गहराई लाते हैं, वो काबिले-ए-तारीफ है. जब आपका को-एक्टर अच्छा हो, तो आपकी परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो जाती है, और मेरे साथ तेहरान में ऐसा ही हुआ. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी जोड़ी पसंद आएगी. “नीरू के लिए ‘तेहरान’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं की. उनके मुताबिक, यह एक रोचक और दिल को छूने वाली कहानी है, जिसमें भावनाएं भी हैं और राजनीति से जुड़ी जटिलताएं भी.

उन्होंने बताया, “इस फिल्म की कहानी बेहद प्रभावशाली और भावनात्मक रूप से गहरी है. मेरा किरदार एक ऐसी महिला का है जो मुश्किल हालातों में भी अपनी नैतिकता और साहस को बनाए रखती है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं ऐसी कहानी का हिस्सा हूं जो न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है.”

‘तेहरान’ 15 अगस्त 2025 को जी5 पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म अपनी बोल्ड और वास्तविक कहानी के लिए चर्चा में है.

एनएस/डीएससी