पटना, 8 फरवरी . 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता में जोरदार वापसी हुई है. भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीट ही जीत पाई. वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में अपना खाता खोलने में असफल रही.
दिल्ली में भाजपा की इस जीत का असर बिहार में भी देखने को मिला. पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार जश्न मनाया. ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई और पटाखे फोड़े. जश्न के दौरान कार्यकर्ता खुशी से झूमते नजर आए और उन्होंने भाजपा के समर्थन में नारे लगाए.
भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने इस जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, “दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. पूरा देश खुशी मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और आज दिल्ली की जनता ने यह साबित कर दिया कि वह भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहती है. अरविंद केजरीवाल सरकार को पूरी तरह से नकारते हुए दिल्ली ने भाजपा को सत्ता सौंप दी है.”
गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा की यह जीत 27 साल बाद आई है. पार्टी ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक प्रचार अभियान चलाया था, जिसमें भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया.
आप के नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए. हालांकि, निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने मुश्किल मुकाबले के बाद कालकाजी सीट पर विजय प्राप्त की. सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे हैं.
हार के बाद केजरीवाल ने कहा – “हम हार को स्वीकार करते हैं. भाजपा को जीत की बधाई. जनता ने उन्हें बहुमत दिया है. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.”
–
पीएसएम/एएस