गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का रास्ता साफ, अगस्त-सितंबर तक शुरू होगा कार्य

गुरुग्राम, 3 अप्रैल . गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो चुका है. प्रशासन की ओर से यह पुष्टि की गई है कि इस वर्ष अगस्त-सितंबर माह में इस सड़क पर निर्माण कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा. यह सड़क निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा और 2026 तक नूंह-नौगावां राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन सड़क उपलब्ध होगी.

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि इस परियोजना के लिए 555 करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, जिसमें से 480 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है. तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया गया है और वन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित सभी बाधाएं समाप्त हो चुकी हैं. अब चार से पांच महीनों के भीतर इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 57 किलोमीटर होगी. वर्तमान में इस मार्ग पर सड़क हादसे अधिक होते हैं, जिसके चलते इसे ‘खूनी मार्ग’ के नाम से जाना जाता है. स्थानीय लोग पिछले एक दशक से इस मार्ग को फोरलेन करने की मांग कर रहे थे. लोक निर्माण विभाग इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करेगा. डीपीआर बनते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और उसके बाद निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा.

यह सड़क जिले की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है, लेकिन चौड़ीकरण न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन से लेकर पैदल यात्राएं तक निकालीं. विधायक आफताब अहमद ने भी इस मामले को विधानसभा में उठाया और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इसे प्राथमिकता देने की मांग की.

अब जब भारत सरकार ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग को स्वीकृति प्रदान कर दी है, तो यह खबर मेवातवासियों के लिए 2025 की सबसे बड़ी राहतभरी खबर साबित होगी.

डीएससी/एबीएम