जीत के लिए मिलकर काम करें, नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना हमारी जिम्मेदारी : सीपी सिंह

रांची, 26 अक्टूबर . झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रांची सीट से सीपी सिंह को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. सीपी सिंह की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं में नाराजगी की खबर आ रही है, जिस पर सीपी सिंह ने शनिवार को प्रतिक्रिया जाहिर की.

सीपी सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए काम कर रहे लोगों के मन में यह स्वाभाविक इच्छा होती है कि वह भी प्रत्याशी बनें. लेकिन, पार्टी किसी एक ही व्यक्ति को टिकट देती है और उसके बाद सभी लोगों को उस व्यक्ति की जीत के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और मैंने अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण सीख ली है कि जब पार्टी किसी को कैंडिडेट बना देती है, तो बाकी सभी कार्यकर्ताओं को उसे जीताने के लिए तन, मन, धन से समर्पित होना चाहिए. मैं इस मामले में खुश हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझसे किसी की नाराजगी नहीं है. अगर किसी को मुझसे नाराजगी है, तो उन्हें खुलकर बताना चाहिए. नॉमिनेशन हो चुका है, अब पार्टी विचार करेगी और नाराज चल रहे लोगों को मनाने का प्रयास करेगी.

सीपी सिंह ने आगे कहा कि यदि परिवार के किसी सदस्य में मतभेद हो जाता है, तो उसे मनाना आवश्यक होता है. यह परिवार की बात है. इसको बाहर इतना तूल देना उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने कार्यों में गलती करने पर क्षमा मांगने में भी पीछे नहीं रहते.

बता दें कि रांची विधानसभा सीट से भाजपा ने दिग्गज नेता सीपी सिंह को टिकट देकर मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सांसद महुआ माजी से होगा.

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

पीएसके/जीकेटी