काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, भूपेंद्र हुड्डा कालाबाजारी करने वाले लोग : कर्णदेव कंबोज

भिवानी, 9 जुलाई . भाजपा के पूर्व मंत्री और हरियाणा ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष कर्णदेव कंबोज ने राहुल गांधी व भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा हमला बोला है.

महेंद्रगढ़ में 16 जुलाई को होने वाली अमित शाह की रैली का निमंत्रण देने भिवानी पहुंचे कर्णदेव कंबोज ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोगों को संविधान खत्म करने का डर दिखाया, महिलाओं के खाते में 8500 रुपये प्रति माह खटाखट डालने का लालच दिया, इसके चलते भाजपा 400 पार नहीं कर पाई.

हरियाणा की दस में से पांच सीटों पर मिली हार पर उन्होंने कहा कि चुनाव में पूरा विपक्ष एक हो गया, झूठ का तूफान चलाया गया था. विधानसभा चुनाव में लोग कांग्रेस को उसकी औकात दिखा देंगे. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.

विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पेंशन, गैस सिलेंडर, फ्री मकान देने वाले वादों पर उन्होंने कहा कि ये कालाबाजारी करने वाले लोग हैं. लोग भूले नहीं हैं कि इनके राज में सिलेंडर को लेकर घंटो लाइनों में लगना पड़ता था. ये लोग सिर्फ़ झूठ बोल कर वोट बटोरते हैं. इन लोगों ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया.

साल 2023 में सरपंचों, कर्मचारियों और आशा वर्कर द्वारा अपनी मांग उठाने पर बरसाई गई लाठियों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी समस्याएं सरकार के पास विचाराधीन हैं, जल्द ही कोई कोई निर्णय आएगा.

बता दें कि हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.

पीएसके/