मेलबर्न . महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने कहा है कि यहां 14 दिन से पृथकवास में रह रही खिलाड़ियों के लिए एक डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा. डब्ल्यूटीए के अनुसार यह इससे इन खिलाड़ियों को आठ फरवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले अभ्यास करने का अवसर मिल सकेगा.. यह नया टूर्नामेंट तीन से सात फरवरी तक आयोजित किया जायेगा और उन खिलाड़ियों के लिये होगा जो ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये तीन चार्टर्ड फ्लाइट में कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव मामले पाये जाने के बाद कुल 72 खिलाड़ी कड़े पृथकवास में हैं. दो एटीपी पुरूष टूर्नामेंट को 24 घंटे के लिये आगे बढ़ा दिया गया है जिससे पहला एक फरवरी से शुरू होगा और एटीपी कप इससे एक दिन बाद शुरू होगा. सभी खिलाड़ी सख्त पृथकवास में हैं इसमें पूर्व चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका और एंजलिक कर्बर के अलावा अमेरिकी ओपन विजेता बियांका आंद्रिस्कू भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिले ने कहा, ‘‘यह कड़े पृथकवास में रह रहे खिलाड़ियों के लिये काफी चुनौतीपूर्ण समय है और हम डब्ल्यूटीए और एटीपी के साथ मिलकर वह सब कुछ करना चाहते हैं जो हम कर सकते हैं.’
पृथकवास में रहने वाली खिलाड़ियों के लिये होगा टूर्नामेंट : महिला टेनिस संघ
Please share this news