महिला टी20 विश्वकप : न्यूजीलैंड ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 159 रन का लक्ष्य

दुबई, 20 अक्टूबर . न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 159 रन का लक्ष्य दिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर (43 रन), ब्रुक हैलीडे (38 रन) और सूजी बेट्स (32 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दो विकेट लिए. क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क और अयाबोंगा खाका को एक-एक विकेट मिला.

दोनों में से जो भी टीम जीते टी20 महिला विश्व कप ट्रॉफी पर एक नई टीम का कब्जा होगा क्योंकि दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने पहले खिताब की तलाश में हैं.

कीवी टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम 2009 और 2010 में वह फाइनल में हार गई थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रही है. पिछले साल उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

एएमजे/एकेजे