Tuesday , 21 March 2023

महिला प्रीमियर लीग : हरमनप्रीत के अर्धशतक से मुम्बई की लगातार पांचवीं जीत

कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार अर्धशतक 51 रनों की सहायता से मुम्बई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (डब्ल्यूपीएल) के अपने पांचवे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए.

गुजरात की ओर से एशले गार्डनर ने तीन विकेट लिए. प्रकार गुजरात को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना पाई. मुंबई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला. इस मैच में मुंबई के दिये 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की कोई भी बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पायी. गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाये. उनके अलावा कप्तान स्नेह राणा ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों तक भी नहीं पहुंच पाया.

वहीं मुंबई की ओर से नेट साइवर ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने हरमनप्रीत के अर्धशतक की सहायता से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गयीं. वहीं यास्तिका भाटिया ने पारी की शुरुआत करते हुए 37 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. इसके बाद नेट साइवर ब्रंट ने 31 गेंदों में 36 रन बनाए. अमेलिया केर ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए.

Check Also

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अंतिम सांस तक कैद

राजकोट. जिले के धोराजी स्थित अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी इकबाल हबीब …