New Delhi, 25 जुलाई . विमेंस प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने अगले सीजन के लिए अभिषेक नायर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. नायर जॉन लुईस की जगह लेंगे. लुईस पिछले तीन सीजन से यूपी वॉरियर्स के कोच थे.
यूपी वॉरियर्स का कोच नियुक्त किए जाने के बाद नायर ने कहा, “मैं इस नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं. डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार मंच है. यूपी वॉरियर्स में अविश्वसनीय क्षमता है. मैं आगामी सीजन में टीम को उनका पहला खिताब जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा.”
नायर यूपी वॉरियर्स के साथ पूर्व में भी बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. 2023 में बेंगलुरु में फ्रेचाइजी के एक सप्ताह के ऑफ-सीजन कैंप के दौरान उन्होंने यह भूमिका निभाई थी.
अभिषेक नायर के पास कोचिंग का लंबा अनुभव है. वह 2018 से 2024 तक आईपीएल में केकेआर के सहायक कोच रहे. इसके अलावा वह केकेआर क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच भी थे. वह 2022 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के मुख्य कोच भी रहे.
गौतम गंभीर के साथ अभिषेक नायर भारतीय कोचिंग टीम का भी हिस्सा थे. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया. इसके बाद वह फिर से केकेआर कोचिंग टीम में लौट आए.
यूपी वॉरियर्स के सीओओ, क्षेमल वैनगंकर ने कहा, “अभिषेक नायर वैश्विक क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ दिमागों में से एक हैं और हमें उन्हें मुख्य कोच के रूप में पाकर बेहद खुशी हो रही है. हम यूपी वॉरियर्स के लिए उनके विजन को लेकर उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में टीम भविष्य में अपने प्रशंसकों को और भी कई यादगार पल दे पाएगी.”
नायर ने दिनेश कार्तिक के करियर के अंतिम दौर में उन्हें टी20 फिनिशर के रूप में निखारने में अहम भूमिका निभाई. रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अंगकृष रघुवंशी ने भी अपने बल्लेबाजी करियर को पुनर्जीवित करने का श्रेय उन्हें दिया है, साथ ही शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने भी उनकी कोचिंग क्षमताओं की प्रशंसा की है.
–
पीएके/जीकेटी