रांची, 2 नवंबर . झारखंड की चुनावी सियासत में ‘आधी आबादी’ यानी महिलाओं की भागीदारी चुनाव दर चुनाव धीमी रफ्तार से बढ़ रही है. इस बार 81 सीटों पर कुल 128 महिलाएं बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. महिला उम्मीदवारों की यह संख्या राज्य में अब तक हुए चार विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक है.
हालांकि, 2019 में हुए पिछले चुनाव में इनकी संख्या इस बार की तुलना में मात्र एक कम यानी 127 थी. इसके पहले 2014 में 111, 2009 में 107 और 2005 के चुनाव में 94 महिला प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी.
इस बार एनडीए और इंडिया ब्लॉक ने झारखंड में कुल 27 महिलाओं को टिकट दिया है. इस चुनाव में कुल प्रत्याशियों की संख्या 1,211 है, जबकि 2019 के चुनाव में 1,216 प्रत्याशी मैदान में थे. मतलब, पिछले चुनाव की तुलना में इस बार प्रत्याशियों की संख्या पांच कम है. औसत के हिसाब से देखें तो विधायक की प्रत्येक सीट के लिए इस बार 14 से 15 उम्मीदवारों की दावेदारी है.
क्षेत्रवार प्रत्याशियों की बात करें तो जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 28 और देवघर सीट पर सबसे कम आठ उम्मीदवार हैं. राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या में भी लगातार इजाफा हुआ है.
वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं के अनुपात में महिलाओं की संख्या 914 थी. इस बार प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं के अनुपात में महिलाओं की तादाद 981 है.
हाल में हुए लोकसभा चुनाव के बाद भी राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या और अनुपात में उत्साहजनक वृद्धि दर्ज की गई है. मई-जून में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महिलाओं की संख्या 963 थी. अब प्रति हजार पुरुष वोटर पर 18 और महिलाएं बढ़ गई हैं. राज्य में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 31 लाख 44 हजार 236 है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 28 लाख 99 हजार 19 है.
राज्य की 81 में से 32 सीटें ऐसी हैं, जहां महिला मतदाताओं की तादाद पुरुषों से ज्यादा हैं. इन सीटों में बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगरनाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, खिजरी, हटिया, कांके, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा और मनिका शामिल हैं.
झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को कराई जाएगी.
–
एसएनसी/एबीएम