महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान और कोरिया के बीच पहला मैच ड्रॉ

नालंदा, 11 नवंबर . एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का आगाज सोमवार को राजगीर में हो चुका है. पहले दिन पहला मुकाबला जापान और दक्षिण कोरिया के बीच हुआ. ये टक्कर काफी रोमांचक रही, लेकिन नतीजा ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का शुभारंभ हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच जापान और कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 गोल कर मुकाबले को बराबरी पर खत्म किया.

मैच के बाद जापान की कप्तान ने बताया कि उनकी टीम का होटल वेन्यू से काफी दूर है, जिससे आने-जाने में उन्हें काफी थकान महसूस हो रही है. वहीं, कोरियाई कप्तान ने राजगीर के हॉकी ग्राउंड की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां खेलना एक बेहतरीन अनुभव रहा. पहले दिन का यह मैच टाई रहा, जिससे दोनों टीमों ने अंक शेयर किए.

बिहार के राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत सहित छह एशियाई देशों की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी. टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला मलेशिया के खिलाफ सोमवार को खेलेगा.

भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रतियोगिता में एक निराशाजनक वर्ष के बाद प्रवेश कर रही है, जब वह पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही थी. ऐसे में वह साल का अंत यादगार तरीके से करना चाहेगी.

सलीमा टेटे के नेतृत्व में युवा प्रतिभाओं के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को मिलाकर एक मिश्रित टीम उतारी गई है. हालांकि, यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत को पांच अन्य देशों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिसमें मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं.

एएमजे/एएस