दांबुला, 21 जुलाई . महिला एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं. इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी तूफानी अंदाज में नाबाद 64 रनों की पारी खेली.
भारत को शेफाली वर्मा ने एक बार फिर से तेज शुरुआत देते हुए महज 18 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने समायरा धरणीधरका की गेंद पर आउट होने से पहले 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इससे पहले स्मृति मंधाना ने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए थे और उनको कविशा एगोडागे ने आउट किया. भारत की नंबर तीन क्रम पर आईं बल्लेबाज दयालन हेमलता होतचंदानी की गेंद पर महज 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गई.
जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी 13 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया. इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 75 रनों की तेज साझेदारी की. हरमनप्रीत कौर पारी के अंतिम ओवर में रन आउट हुईं, उन्होंने 47 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का लगाया.
ऋचा घोष ने बेहद आक्रामक पारी खेलते हुए 29 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया. हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारत का स्कोर 200 पार करने में अहम भूमिका निभाई. यूएई की गेंदबाजी की बात करें तो कविशा एगोडेगे ने चार ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. वह सबसे सफल गेंदबाज रहीं.
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए के अपने पहले मैच में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हराकर एशिया कप में अभियान की शुरुआत की थी. इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, यूएई के अलावा चौथी टीम नेपाल है.
–
एएस/