राहुल गांधी के महिला संवाद कार्यक्रम में आई महिलाओं ने कहा- महंगाई, बेरोजगारी से राहत जरूरी

नई दिल्ली, 23 मई . दिल्ली के मंगोलपुरी में महिला संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं राहुल गांधी को सुनने पहुंचीं.

से बातचीत में इन महिलाओं ने कहा कि वह चाहती हैं कि देश में राहुल गांधी की सरकार बने. महिलाओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में बेरोजगारी बढ़ गई है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है, इसलिए हम चाहते हैं कि कांग्रेस की सरकार आए ताकि आम जनता को राहत मिले.

कार्यक्रम में शामिल होने आई एक महिला ने कहा कि हम यहां राहुल गांधी के समर्थन में आए हैं. राहुल गांधी से हमें उम्मीद है, हम चाहते हैं कि देश में कांग्रेस की सरकार आए, महंगाई कम हो, हमारा इन्हें पूर्ण समर्थन है. एक महिला बाला शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी से हमें बहुत उम्मीद है, कांग्रेस ने ही अब तक हमारी मदद की है.

कार्यक्रम में शामिल एक दूसरी महिला सोनिया का कहना है कि देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बारह सौ रुपए तक पहुंच गई है. आटा, तेल तक की कीमतें आसमान छू रही हैं. हर तरफ बेरोजगारी है, इसलिए हम चाहते हैं कि कांग्रेस सत्ता में वापसी करे. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी की सरकार बने और महंगाई से राहत मिले, बेरोजगारों को रोजगार मिले.

नई दिल्ली की रहने वाली रीता कहती हैं कि हम लोग कांग्रेस को जिताना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि दिल्ली में सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो. राहुल गांधी की सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपए आएंगे. हमें कांग्रेस से उम्मीद है, आजादी के बाद से देश के लिए सिर्फ कांग्रेस ने ही काम किया है. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी की सरकार बने ताकि हर घर के एक सदस्य को नौकरी मिले. सभी की तरक्की हो, महिलाओं के साथ अन्याय न हो.

महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को जगह देंगे. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि इन संस्थानों में 50 प्रतिशत महिलाएं हों. महिलाओं को सरकारी नौकरियां में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. जब तक महिलाओं को भागीदारी नहीं मिलेगी तब तक यह देश प्रगति नहीं कर सकता.

महिलाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महिला और पुरुष दोनों ही काम पर जाते हैं, लेकिन जब महिला घर लौटती है तो उसकी दूसरी शिफ्ट शुरू हो जाती है. वह बच्चों को पालती हैं, बच्चे बीमार हों तो उनकी देखभाल करती हैं. घर में खाना बनाती है, सबका ध्यान रखती हैं और इसके लिए महिलाओं को कभी कुछ नहीं दिया जाता. वह एक प्रकार से यह सब कुछ फ्री में करती हैं. उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि यदि हिंदुस्तान के पुरुष 8 घंटे काम करते हैं तो महिलाएं 16 घंटे काम करती हैं.

उन्होंने कहा कि महिलाओं और पुरुषों में पैसे खर्च करने का तरीका अलग-अलग है. महिलाएं पैसे बचाती हैं, बच्चों के बारे में सोचती हैं, आगे की प्लानिंग करती हैं. महिलाओं की फाइनेंसियल सोच पुरुषों के मुकाबले बेहतर है. राहुल ने कहा कि कहना नहीं चाहिए लेकिन बहुत सारे परिवारों में यदि पुरुष को पैसा दो तो वे शराब पी जाते हैं. महिलाओं के ये जो 8 घंटे हैं, सरकार उसके लिए महिलाओं को पैसा देगी. हम नहीं चाहते कि आप फ्री में काम करो, इसलिए हम महालक्ष्मी योजना लाए हैं. महालक्ष्मी योजना में 8500 रुपए प्रति माह यानी एक लाख रूपए साल के महिलाओं के अकाउंट में जाएंगे.

उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को यह लाभ मिलेगा. इसके पीछे सोच यह है कि यदि आप परिवार को फाइनेंशियली मजबूत बनाना चाहते हो तो यह काम महिलाएं कर सकती हैं. दूसरी बात यह है कि आप फ्री में काम करती हो, हमारी सरकार यह नहीं चाहेंगी कि आप फ्री में काम करो. तीसरी बात यह है कि यदि महिलाओं को पैसा दिया गया तो वे दूरदृष्टि के साथ सोचेंगी. उन्होंने कहा हम जानते हैं कि महिलाओं की आवाज दबाई जाती है. घर में दबाई जाती है, समाज में दबाई जाती है, सड़कों पर आपको डराया जाता है.

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने संसद में धूमधाम से महिला आरक्षण विधेयक पास किया. लेकिन इसके बाद कह दिया कि इसे 10 साल बाद लागू करेंगे. सर्वे होगा उसके बाद लागू करेंगे. राहुल ने कहा कि ये लोग सर्वे ही नहीं करेंगे. 20, 25, 50 साल भी सर्वे नहीं होने वाला. राहुल ने कहा कि उनका सबसे बड़ा संगठन आरएसएस है और आरएसएस में वे महिलाओं को लेते ही नहीं हैं. राहुल ने कहा कि हम ऐसा नहीं करेंगे, हम आपको तुरंत महिला रिजर्वेशन देंगे.

पीएसके/