बिहारशरीफ, 9 अगस्त . बिहार के बिहारशरीफ में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ‘मेरा विधायक, मेरा परिवार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस विशेष अवसर पर प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार उपस्थित हुए, जहां 600 से अधिक महिलाओं ने उन्हें राखियां बांधीं.
इस समारोह में महिलाओं ने मंत्री को राखी बांधकर न सिर्फ स्नेह जताया, बल्कि अपने सुख-दुख में साथ रहने का भरोसा भी पाया.
जवाब में डॉ. सुनील कुमार ने सभी बहनों का आशीर्वाद और प्रेम स्वीकार करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की हर महिला की सुरक्षा, सम्मान और सहयोग का संकल्प दोहराया.
मंत्री सुनील कुमार ने बहनों को प्रेम और सम्मान के प्रतीक स्वरूप घड़ियां भेंट की. मंत्री ने कहा, “रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और सुरक्षा का प्रतीक है. मेरे क्षेत्र की हर महिला की रक्षा एवं सम्मान मेरा कर्तव्य है.”
उन्होंने कहा कि आज देश हो या राज्य, हर जगह महिलाओं को एनडीए Government पर भरोसा है, जो काम कई दशकों में विपक्षी पार्टी की Governmentों ने नहीं किया, महिलाओं के हित में सभी कार्य देश के Prime Minister Narendra Modi और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली Government ने कर दिखाया. इसका लाभ बिहारशरीफ में भी माताओं एवं बहनों को मिला.
उन्होंने कहा कि एनडीए Government में लोगों तक बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यक्रम पहुंच रहे हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की Government बनेगी.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. रक्षाबंधन के इस अनोखे उत्सव ने न केवल रिश्तों को मजबूत किया, बल्कि जनप्रतिनिधि और जनता के बीच विश्वास की डोर को भी सुदृढ़ बनाया.
–
एमएनपी/एबीएम