पार्षद पति, सरपंच पति जैसी प्रथाओं को खत्म कर महिलाएं अपना हक लें: सिंधिया

अशोकनगर, 11 सितंबर . केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरपंच पति प्रथा को खत्म कर महिलाओं को अपने अधिकार हासिल करने होंगे.

Union Minister सिंधिया ने Thursday को Madhya Pradesh के गुना संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर में रेवा शक्ति अभियान, हृदय योजना और एकल सेवा पोर्टल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने नारी सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

उन्होंने कहा कि उन्होंने कई वर्षों से प्रयास किए हैं कि महिलाएं प्रथम पंक्ति में आएं. जब महिलाएं प्रथम पंक्ति में आती हैं, तब पुरुष उन पर काबिज होने की कोशिश करते हैं. इसलिए पार्षद पति, अध्यक्ष पति, सरपंच पति जैसी इन प्रथाओं को समाप्त करना होगा और महिलाओं को अपना हक अपने हाथों में लेना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इसी दिशा में वे निरंतर कार्य कर रहे हैं.

सिंधिया ने महिलाओं को दूसरी पंक्ति में धकेलने वाली प्रथाओं की आलोचना की और महिलाओं को उनका असली हक दिलाने के संकल्प का आह्वान किया. उन्होंने बेटियों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बेटी केवल परिवार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज की पहचान है. जब एक बेटी जन्म लेती है तो वह केवल घर का नहीं, बल्कि पूरे समाज का भविष्य गढ़ती है.

उन्होंने एकल सेवा पोर्टल, हृदय योजना और रेवा शक्ति अभियान से क्षेत्र को मिलने वाले लाभों को भी रेखांकित करते हुए कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र में सुशासन की नई परिभाषा गढ़ेगी.

Union Minister सिंधिया ने रेवा शक्ति अभियान के मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि बेटियां बोझ नहीं, वरदान हैं. इस अभियान के अंतर्गत जिले के केवल एक या दो बेटियों वाले परिवारों का पंजीयन किया गया है. उन्हें विशेष डिजिटल कार्ड दिए जा रहे हैं.

पंजीकृत परिवारों को शिक्षा शुल्क में छूट, स्वास्थ्य सेवाओं में प्राथमिकता, छात्रवृत्ति, किराए में रियायत और सामाजिक सम्मान जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इससे बेटियों को पढ़ाई और आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत मंच मिलेगा.

Union Minister सिंधिया ने कहा कि हजारों कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं को सुरक्षित मातृत्व और पोषण सेवाएं मिल रही हैं. अब तक 2100 से अधिक माताओं का पंजीयन और 2000 बच्चों का कुपोषण प्रबंधन किया गया है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार पहले दिन से नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है. आज केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ‘उज्ज्वला योजना’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं के चलते हमारी बहनें तकनीक का उपयोग कर खेती-किसानी में हाथ बंटा रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं.

एसएनपी/एसके/वीसी