अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : पीएम मोदी के ‘एक्स’ हैंडल पर महिला वैज्ञानिकों ने बताई अपनी सक्सेज स्टोरी

नई दिल्ली, 8 मार्च . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ अजयता शाह, ‘परमाणु प्रौद्योगिकी से जुड़ीं एलीना मिश्रा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से जुड़ी शिल्पी सोनी ने पीएम मोदी के एक्स ‘हैंडल’ को ऑपरेट किया और इस प्लेटफॉर्म पर अपनी स्टोरी शेयर की.

फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ अजयता शाह ने महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल को संभालने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने पीएम के एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, “एक मुद्दा जो मेरे दिल के करीब रहा, वह था ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियां. ये चुनौतियां वित्तीय, बुनियादी ढांचे तक पहुंच और बहुत कुछ हो सकती हैं. इसलिए, मैंने पिछले दो दशक इसे कम करने में बिताए हैं. और, मुझे गर्व है कि न केवल मैं बदलाव लाने में सक्षम रही हूं, बल्कि मैं कई और महिलाओं को भी इस अवसर पर आगे बढ़ते और ऐसा करते हुए देख रही हूं.”

उन्होंने बताया कि 2011 में उन्होंने फ्रंटियर मार्केट्स की स्थापना इस विश्वास के साथ की थी कि अगर ग्रामीण महिलाओं को समर्थन मिले तो कोई भी ताकत उन्हें कुछ भी हासिल करने से नहीं रोक पाएगी. उन्होंने कहा, “हमारे संयुक्त प्रयासों ने हजारों महिलाओं का एक शक्तिशाली नेटवर्क सुनिश्चित किया है जो आत्मनिर्भर बन रही हैं और अन्य महिलाओं को आजीविका दे रही हैं. हमारा जोर हमेशा महिलाओं के कौशल और वित्तीय समावेशन को सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने पर रहा है. आप सभी को यह देखकर आश्चर्य होगा कि भारत की महिलाएं किस आसानी से प्रौद्योगिकी को अपना रही हैं.”

अजयता ने बताया कि ‘मेरी सहेली ऐप’ ग्रामीण महिलाओं को उद्यमी बनने में मदद करने के लिए तकनीक और एआई का उपयोग करने में मदद कर रही है. उन्होंने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वे भारत की कहानी का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा, “बहुत सी महिलाओं ने दिखाया है कि बाधाओं को कैसे तोड़ा जाए और यह कैसे हासिल किया जाए. मेरा अपना अनुभव कहता है कि आकाश ही सीमा है. आत्मनिर्भर बनें और आने वाली पीढ़ियों को बेहतर जीवन दें.”

परमाणु प्रौद्योगिकी से जुड़ी एलीना मिश्रा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से जुड़ी शिल्पी सोनी ने भी अपने बारे में जानकारी दी. एलीना मिश्रा, एक परमाणु वैज्ञानिक और शिल्पी सोनी, एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं. परमाणु प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र भारत में महिलाओं के लिए इतने सारे अवसर देखना एक समय बहुत मुश्किल था. इसी तरह, अंतरिक्ष की दुनिया में महिलाओं और निजी क्षेत्र की बढ़ती भागीदारी भारत की प्रगति में योगदान दे रही है.

पीएम मोदी के ‘एक्स’ हैंडल पर एलीना मिश्रा ने अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा कि मैं भुवनेश्वर से हूं. मैं एक ऐसे परिवार से हूं जिसकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि बहुत अच्छी है और इसलिए उन्हें विज्ञान में रुचि विकसित करने और सीखने में मदद मिली. मेरे पिता मेरे प्रेरणास्रोत हैं और जिन्हें मैंने अपने शोध के लिए अथक परिश्रम करते देखा है. वैज्ञानिक क्षेत्र में काम करने का मेरा सपना तब पूरा हुआ जब मेरा चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई में हुआ. मैं भाग्यशाली थी कि मुझे विद्युत चुंबकत्व, त्वरक भौतिकी और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाले एक समूह से जुड़ने का मौका मिला. मैं लो एनर्जी हाई इंटेंसिटी प्रोटॉन एक्सेलेरेटर (एलईएचआईपीए) के लिए ड्रिफ्ट ट्यूब लिनैक कैविटी के चुंबकीय और आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी) लक्षण के वर्णन के विकास से जुड़ी थी. यह वास्तव में बहुत गर्व और संतोष का क्षण था जब 20 एमईवी प्रोटॉन बीम को सफलतापूर्वक त्वरित (एक्सेलेरेट) किया गया.”

एलीना परमाणु प्रौद्योगिकी को जीवन को बेहतर बनाने में इस्तेमाल करने पर काम कर रही हैं और उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल निदान और इमेजिंग सुविधाएं कम संख्या में हैं. इसके लिए कम लागत वाली, कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल, क्रायो-फ्री, हल्के वजन वाली प्रणाली के लिए एक नया समाधान तैयार किया गया है जिसे आसानी से दूरदराज के इलाकों में ले जाया जा सकता है.

आगे अपनी कहानी शेयर करते हुए शिल्पी सोनी ने कहा, “मैं मध्य प्रदेश के सागर से हूं. मैं एक बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से हूं, लेकिन मेरा परिवार हमेशा से ही सीखने, नवाचार और संस्कृति के प्रति जुनूनी रहा है. डीआरडीओ में काम करने के बाद, इसरो के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था, जहां मैंने पिछले 24 वर्षों में इसरो के 35 से अधिक संचार और नेविगेशन मिशन के लिए अत्याधुनिक आरएफ और माइक्रोवेव सबसिस्टम तकनीकों के डिजाइन, विकास और प्रेरण में योगदान दिया है. इसरो के बारे में मुझे जो बात पसंद है, वह यह है कि इसमें कोई बाधा नहीं है और यह सभी के लिए अपार अवसर प्रदान करता है.”

उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है कि हम इन अवसरों को अवसरों में कैसे बदलते हैं, अपने पंख कैसे फैलाते हैं और ऊंची उड़ान कैसे भरते हैं. हमारी कुछ सामूहिक सफलताएं मुझे गौरवान्वित करती हैं. उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में भारत बड़ी छलांग लगा चुका है जिसमें अपनी टीम के लिए वह लगातार उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं.

पीएम मोदी ने महिला दिवस पर एलीना और शिल्पी के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा, “विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अनंत दुनिया बहुत ही रोमांचक और संतुष्टिदायक है. जब हमारे द्वारा डिजाइन और विकसित की गई प्रणालियां काम में आती हैं, तो हमें जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. भारत के परमाणु और अंतरिक्ष कार्यक्रम में हमारे जैसे कई वैज्ञानिक हैं, जिनका हम सम्मान करते हैं.”

पीएसएम/एएस