नई दिल्ली, 25 दिसंबर . दिल्ली सरकार ने विधानसभा चुनाव 2025 से पहले हाल ही में ‘महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री आतिशी ने इस योजना के तहत बीते दिनों किदवई नगर में पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की. पंजीकरण करते हुए महिलाओं को पीला कार्ड भी दिया गया. दिल्ली सरकार के लोगों की ओर से महिलाओं को बताया गया कि सरकार की ओर से लोग आएंगे और योजना की बाकी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे और फॉर्म भरने में मदद करेंगे. लेकिन, दिल्ली सरकार की ओर से यहां पर कोई नहीं आया है. यहां की महिलाएं इस योजना को लेकर क्या सोचती हैं. इस संबंध में से कुछ महिलाओं से बात की.
किदवई नगर में रहने वाली भावना शुक्ला ने बताया कि केजरीवाल और उनकी दिल्ली सरकार सिर्फ महिलाओं का वोट पाने के लिए यह योजना लेकर आई है. 2100 रुपये की बात करके बस महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है. पहले हमें लगा था कि पंजीकरण के वक्त पूरी प्रक्रिया होगी. इसमें हमारा बैंक खाता भी लिया जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
पुष्पा शुक्ला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल यहां पर आए थे. यहां पर प्रक्रिया पूरी करने के लिए पांच मिनट का समय हर शख्स को दिया गया. इसमें हम क्या डिटेल्स देंगे. कैबिनेट में 1000 रुपये देने का तय हुआ है, तो यह हर माह 2100 रुपये कैसे देंगे.
एक दूसरी महिला ने बताया कि बैंक खाते के बारे में डिटेल्स नहीं ली गई. कुछ तो शक हुआ. लेकिन, हमें तो बैंक डिटेल्स शेयर करने में भी डर लग रहा है. केजरीवाल ने जब पंजीकरण किया था तो पूछा था कि 2100 रुपये का क्या करोगे. कहा गया था कि जो महिलाएं पंजीकरण कराने से वंचित रह गई हैं, उनके घर-घर जाकर पंजीकरण कराया जाएगा. आगे का पूरा प्रोसेस किया जाएगा. लेकिन, दो दिन बीतने के बाद भी कोई नहीं आया है. मुझे लगता है कि गुमराह किया जा रहा है.
–
डीकेएम/