नोएडा में महिला सुरक्षा को मिला नया सशक्त आधार, दो नए पिंक बूथों का शुभारंभ

नोएडा, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government की मंशा के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और जागरूकता को सशक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति-5.0” अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर Police ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

जिले में महिलाओं को त्वरित Police सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो नवनिर्मित Police पिंक बूथों का उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन Wednesday को Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर Police आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र द्वारा थाना इकोटेक तृतीय क्षेत्र के सरस्वती इंक्लेव में तथा अपर Police आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्र के लखनावली में किया गया.

पिंक बूथों का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित वातावरण में तुरंत Police सहायता प्रदान करना है. इन बूथों की विशेषता यह है कि यहां केवल महिला Policeकर्मी ही तैनात रहेंगी, जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी समस्या बताने में किसी भी प्रकार की असहजता महसूस न हो. ये बूथ विशेषकर ऐसे स्थानों पर स्थापित किए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में कामकाजी महिलाएं रोजाना आवाजाही करती हैं.

कार्यक्रम के दौरान Police अधिकारियों द्वारा बच्चों को बैग एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई. इसी दौरान संबोधन में यह भी कहा गया कि गौतमबुद्धनगर में बाहर से आकर नौकरी करने वाली महिलाओं की संख्या काफी अधिक है, ऐसे में किसी भी प्रकार के अपराध को चुपचाप सहन करने के बजाय महिलाएं खुलकर सामने आएं और जरूरत पड़ने पर इन पिंक बूथों अथवा 1090 व 112 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं का उपयोग करें.

“मिशन शक्ति-5.0” के अंतर्गत महिला Policeकर्मी प्रतिदिन शहरी क्षेत्रों, सोसाइटी, स्कूल, कॉलेज, कंपनियों, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड आदि पर जाकर महिलाओं को आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं. साथ ही उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे शुभ मंगल योजना, वन स्टॉप सेंटर-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है.

इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी, एसीपी बी.एस. वीर कुमार समेत अन्य Police अधिकारी भी उपस्थित रहे. इन पिंक बूथों के शुभारंभ के साथ ही गौतमबुद्धनगर में महिला सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.

पीकेटी/डीएससी