पीएम मोदी के स्वागत को अहमदाबाद तैयार, ‘सिंदूर’ की डिबिया लेकर सभा स्थल पर पहुंची महिलाएं

Ahmedabad, 25 अगस्‍त . Prime Minister मोदी Monday से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी की यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों में खासा उत्‍साह है. इस दौरान Ahmedabad के मुख्य सभा स्थल पहुंची महिलाओं का अनूठे अंदाज में स्वागत किया गया.

महिलाएं सिंदूर की डिबिया लेकर सभा में प्रवेश कर रही हैं. सभा स्थल पर कुछ महिलाएं एक चुटकी सिंदूर से प्रवेश कर रही सुहागिनों का स्वागत कर रही हैं. इसे भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से जोड़ा जा रहा है.

स्‍थानीय निवासी हेली शास्त्री ने कहा कि Prime Minister मोदी Ahmedabad आ रहे हैं; उनके यहां आने से हम खुश हैं. यहां का माहौल त्‍योहार जैसा हो गया है. शहर दुल्‍हन की तरह सज गया है.

वहीं, कैलाश बेन ने कहा कि Ahmedabad के निकोल में Prime Minister Narendra Modi सभा करेंगे. पीएम मोदी देश की माताओं और बहनों के सिंदूर की रक्षा करने वाले पहले नेता हैं. मैं यहां पर सिंदूर की डिब्‍बी लेकर आई हूं. इस सिंदूर को लगाकर महिलाएं सभा में प्रवेश कर रही हैं. सभी बहनों में काफी उत्‍साह है.

वहीं, कर्णावती के भाजपा महामंत्री भूषण भाई भट्ट ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि विश्व के यशस्वी और लोकप्रिय नेता Prime Minister Narendra Modi 5,400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के लिए Ahmedabad आ रहे हैं. इससे Ahmedabad की जनता को गौरव महसूस हो रहा है.

भट्ट ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि Prime Minister ने इस ऑपरेशन को लेकर जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया.

Prime Minister ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीन महीने में दूसरी बार गुजरात का दौरा करेंगे. पीएम Monday की शाम लगभग 5:30 बजे Ahmedabad एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से नरोदा मुक्तिधाम, हरि दर्शन चार रास्ता, और राजचंद्र सर्कल होते हुए खोडलधाम ग्राउंड पहुंचेंगे. Prime Minister खोडलधाम मैदान में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे.

जनसभा में Prime Minister मोदी 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए गांधीनगर राजभवन जाएंगे, जहां उच्च अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक हो सकती है.

Tuesday की सुबह करीब 10 बजे Prime Minister हसनपुर में सुजुकी के एक प्लांट का उद्घाटन करेंगे और फिर दिल्ली रवाना होंगे. जनसभा की तैयारियों के लिए कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का जमावड़ा शुरू हो गया है. राज्य सहकारिता मंत्री जगदीश भाई पंचाल ने कहा कि Prime Minister जहां भी जाते हैं, वहां विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करते हैं. आज भी वे हजारों करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

एएसएच/केआर