झारखंड : ‘मईया सम्मान योजना’ का पैसा नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन

जमशेदपुर, 9 जनवरी . हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’ (जेएमएम) शासित झारखंड में सरकार के ‘मईया सम्मान योजना’ की राशि हजारों महिलाओं के खाते में नहीं पहुंची, जिससे नाराज महिलाओं ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.

हेमंत सोरेन सरकार द्वारा ‘मईया सम्मान योजना’ की राशि पिछले दिनों लोगों के खाते में भेज दिया गया. लेकिन, हजारों ऐसी महिलाएं हैं जो इस योजना से वंचित रह गई. जमशेदपुर में नाराज महिलाओं ने इसकी वजह से उपायुक्त कार्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

प्रदर्शन कर रही महिलाओं में से एक ने बताया कि “पहले ब्लॉक जाइये, डीसी ऑफिस आईये यह कहकर बार-बार परेशान किया जा रहा है.” प्रदर्शन कर रही सभी महिलाएं प्रेम नगर की रहने वाली थीं. सरकार की योजना और सोच के खिलाफ महिलाओं में नाराजगी नजर आई.

एक अन्य महिला ने बताया कि “कई लोगों को ‘मईया सम्मान योजना’ का पैसा मिला, लेकिन, कई लोगों को नहीं मिला. जितनी भी महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं, उन लोगों को पैसा नहीं मिल रहा है. पैसा देने में क्या दिक्कत है, क्यों नहीं दिया जा रहा है, इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है. हमसे दो-तीन बार शिकायत ली गई है. लेकिन, उसकी सुनवाई कुछ नहीं हो रही है. शिकायत पत्र को रद्दी की टोकरी में रखा जा रहा है. हम लोगों को योजना का पैसा एक बार भी नहीं मिला.”

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि गृहिणी होने के बावजूद हमें पैसों के लिए दौड़ना पड़ रहा है. सरकार की यह योजना सफल है, इसी कारण हम उम्मीद लेकर आए हैं कि योजना का पैसा हमें मिल जाए. बता दें कि पूरे राज्य में जगह- जगह ‘मईया सम्मान योजना’ की राशि नहीं मिलने से नाराज महिलाएं सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. बैनर-पोस्टर फाड़ा जा रहा है और मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जा रहा है. जमशेदपुर में भी अब महिलाओं का विरोध देखने को मिल रहा है.

एससीएच/जीकेटी