भुवनेश्वर, 8 मार्च . 8 मार्च को देशभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहीं महिलाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया. इस कड़ी में ओडिशा के भुवनेश्वर में भी एक कार्यक्रम किया गया. जिसमें पुलिस आयुक्त डॉ. एस. देव दत्ता सिंह ने महिला यातायात कर्मियों को सम्मानित किया.
उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भुवनेश्वर पुलिस ने महिलाओं के समर्पण को सलाम किया. एक महिला जो घर में परिवार के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करती हैं, फिर ऑफिस में दी गई जिम्मेदारियों का वहन करती हैं. महिलाएं देश के विकास में अमूल्य योगदान दे रही हैं. आज ट्रैफिक विंग में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया. उन्हें फूल और मिठाई देकर अपनी ओर से कृतज्ञता जाहिर की गई. इस दौरान सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाने वाली महिला ड्राइवरों से भी बात की गई. उन्हें भी फूल और मिठाइयां दी गईं और उनका हौसला बढ़ाया गया. भुवनेश्वर में खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. हम चाहते हैं कि भुवनेश्वर को सुरक्षित राजधानी बनाया जाए. हम आगे भी इस कड़ी में महिलाओं से संवाद जारी रखेंगे.
डीसीपी यातायात तपन कुमार मोहंती ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि महिला की सुरक्षा और सम्मान हमारे लिए बहुत अहम है. पुलिस महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान दे रही हैं. महिला सशक्तिकरण के बारे में उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है और सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त करने के लिए समय-समय पर योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले.
–
डीकेएम/