नई दिल्ली, 31 दिसंबर . दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के लोग पिछले कुछ समय से कई समस्याओं का सामना कर रही है. यहां के स्थानीय निवासी, खासकर महिलाएं, दिल्ली नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान हैं.
सीमापुरी विधानसभा की महिलाएं खासकर नगर निगम के शौचालयों में असुविधाओं का सामना कर रही हैं. महिलाएं शिकायत करती हैं कि यहां के शौचालय पर पूरे दिन ताले लगे रहते हैं और जब ये खुले होते हैं तो साफ-सफाई की स्थिति बहुत खराब होती है. इन शौचालयों में बिजली के तार कटे हुए हैं और पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही है. महिलाओं का कहना है कि इस असुविधा के कारण उन्हें शौचालय की तलाश में बहुत मुश्किलें आ रही हैं और अक्सर उन्हें खुले में जाना पड़ता है.
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यहां की टॉयलेट शीटों की स्थिति बहुत खराब है, सफाई का अभाव है और बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी-बिजली पूरी तरह से नदारद हैं. इसके अलावा, स्ट्रीट लाइट की भी समस्या है, जिससे रात के समय इलाके में अंधेरा रहता है और महिलाएं डर के माहौल में जी रही हैं.
स्थानीय महिलाओं ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ चुनावी वादे करते हैं, जो कभी पूरे नहीं होते. महिलाओं का कहना है कि केजरीवाल ने पंजाब में भी महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की बात कही थी, जो चुनावी स्टंट बनकर रह गया है. उनका आरोप है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बिगाड़ दिया है और उनकी सरकार ने यहां की बुनियादी समस्याओं को नजरअंदाज किया है.
महिलाओं ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के इन गरीब इलाकों का दौरा करना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए. केजरीवाल अपने वादों की बजाय दिल्ली के गरीबों को बेहतर जीवन सुविधाएं देने पर ध्यान दें.
महिलाओं की शिकायतों के बाद, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की समस्याओं का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने स्थानीय महिलाओं से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को सुना. कानूनगो ने कहा कि उन्हें यहां की महिलाओं द्वारा शिकायतें मिली थीं और जब उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया, तो पाया कि यहां की स्थिति बहुत खराब है.
उन्होंने कहा कि यहां के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. टॉयलेट शीटें खराब हैं, सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, लाइट नहीं जल रही है और स्ट्रीट लाइट्स भी काम नहीं कर रही हैं. हमें यहां की स्थिति देखकर बहुत दुख हुआ. हम अब दिल्ली सरकार को इस बारे में जानकारी देंगे ताकि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके.
उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को उठाएंगे और दिल्ली सरकार से गुजारिश करेंगे कि इलाके में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था को दुरुस्त करें. उनका कहना था कि यह बेहद जरूरी है कि सीमापुरी की महिलाओं और यहां के निवासियों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन मिले.
–
पीएसके/एकेजे