नई दिल्ली, 10 मार्च . अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में महिलाओं ने सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. उन्होंने लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने की मांग की.
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने से खास बातचीत की. इस दौरान केंद्र सरकार से 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को लेकर सवाल भी किया. उन्होंने कहा, “संसद का सत्र आज से शुरू हो गया है. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने पिछले साल भी जंतर-मंतर पर 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. लंबे संघर्ष के बाद यह बिल (33 प्रतिशत महिला आरक्षण) संसद से पास हुआ है. मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि इसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा है? हमें रोकने के लिए पूरे इलाके की किलेबंदी कर दी गई, कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें चोटें आई हैं.”
उन्होंने कहा, “एक तरफ संसद का बजट सत्र चलेगा और दूसरी तरफ महिला कांग्रेस इसे (33 प्रतिशत महिला आरक्षण) लागू कराने के लिए सड़क पर आंदोलन करेगी. लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस मुद्दे पर आवाज उठाएंगे, जबकि राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी भी बोलेंगे.”
अलका लांबा ने महिला सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि देश में आज महिलाएं असुरक्षित हैं. गुजरात में भाजपा विधायक ने दलित बेटी के साथ बलात्कार किया,है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं होती है. ऐसा ही दिल्ली में बृजभूषण शरण मामले में हुआ, सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद एफआईआर हुई. मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रदर्शन से जुड़ी कुछ तस्वीरों को शेयर किया. उन्होंने लिखा, “’नारी सम्मान देश का अभिमान’ आज महिला आरक्षण बिल को तत्काल लागू करने के लिए संसद घेराव किया एवं भाजपा की महिला विरोधी राजनीति के खिलाफ महिला कांग्रेस की साथियों के साथ मिलकर जंतर-मंतर पर धरना दिया. आधी आबादी का हक उन्हें दिला कर रहेंगे. महिला कांग्रेस का यह अभियान बहनों को उनका हक मिलने तक जारी रहेगा.”
–
एफएम/