सीएम ममता बनर्जी के राज में बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं : शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णा नगर कस्बे की 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर विपक्ष ने फिर ममता सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को इस पर प्रतिक्रिया दी.

से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बंगाल में कानून का राज नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बंगाल सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. अब जनता उनसे कह रही है कि गद्दी खाली करो, दीदी, आप सरकार नहीं चला पा रही हैं, सिर्फ पार्टी चलाने में व्यस्त हैं और बंगाल से हर दिन बर्बरता की खबरें आ रही हैं.

हरियाणा में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी. अब चर्चा है कि यूपी उपचुनाव में सपा ने कांग्रेस को दो सीटें दी हैं. इस पर भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन जीतने जा रहा है. कांग्रेस और सपा का गुब्बारा फूट चुका है. पिछली बार इन लोगों ने संविधान खतरे में है, कहकर बहुत लोगों को गुमराह करके खटा खट स्कीम बनाई थी. अब इनकी पूरी खटा खट स्कीम हरियाणा में लागू हो गई है. अब जब चुनाव होगा, तो यूपी की सभी 9 सीटें बीजेपी जीतेगी. बिहार की चारों सीटें एनडीए गठबंधन जीतेगा. झारखंड और महाराष्ट्र भी हम जीतेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 99 सीटें लेकर ऐसा माहौल बना रही है जैसे चुनाव जीत गई हो, लेकिन हरियाणा की जनता कांग्रेस के झूठ का नशा उतार चुकी है. हर जगह मोदी-मोदी. जहां भी चुनाव होंगे लोग मोदी जी के प्यार में वोट देंगे और हम जीतेंगे.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णा नगर में बुधवार को एक लड़की का शव मिला. पुलिस के मुताबिक, लड़की के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. लड़की का चेहरा जलाने की भी कोशिश की गई. पुलिस ने बताया कि लड़की का शव आश्रमपुरा इलाके में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास मिला. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कोतवाली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस अभी तक लड़की की पहचान नहीं कर पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती थी.

आरके/