अंबाला, 22 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को महिला विरोधी करार दिया. अनिल विज ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं, दलितों का सम्मान नहीं है. मैंने एक बार कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री की किताब पढ़ी थी, इसमें महिलाओं के साथ उनके व्यवहार पर प्रकाश डाला गया था.
अनिल विज ने कहा, “कांग्रेस पार्टी में एक बड़ी महिला नेता के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया, अभद्र टिप्पणी की गई. यह कांग्रेस पार्टी के मूल्यों को दर्शाता है.”
‘क्या कुमारी शैलजा भाजपा में आ सकती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुमारी शैलजा का स्वागत किया है’, इस सवाल पर अनिल विज ने कहा, “संभावनाओं पर प्रतिक्रिया नहीं दी जाती है, बाकी मनोहर लाल कुछ कह रहे हैं, तो कुछ तो होगा ही.”
‘भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दिलवाई है, ताकि आम आदमी पार्टी हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का वोट काट सके’. इस सवाल पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेसी अपने वोटों को खुद ही काट रहे हैं. कांग्रेस अलग-अलग धड़ों की जमात है. सभी धड़ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं. अपने वोट तो वो खुद ही काट रहे हैं.
बता दें कि अनिल विज को भाजपा ने अंबाला सीट से उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में अनिल विज का एक बयान काफी चर्चा का विषय बना था. इसमें उन्होंने हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी. विज ने कहा था कि उनके समर्थक कह रहे हैं कि पार्टी में वरिष्ठता के आधार पर आपको अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए. अनिल विज पूर्व की सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/