नोएडा, 20 सितंबर . महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण को लेकर उत्तर प्रदेश Government ने एक और बड़ा कदम उठाया है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Saturday को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रदेश के सभी थानों में महिला सहायता केंद्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया.
इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-108 स्थित Police आयुक्तालय (सीपी ऑफिस) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला Police अधिकारियों के साथ छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए. इस पहल के तहत जनपद के सभी थानों में पहले से बनी हेल्प डेस्क को अब महिला सहायता केंद्र के रूप में विकसित किया गया है.
इन सहायता केंद्रों को थाने परिसर के भीतर अलग से बनाए गए कमरों में स्थापित किया गया है ताकि पीड़ित महिलाओं को गोपनीय माहौल में अपनी बात रखने का अवसर मिल सके. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि महिला सहायता केंद्र वन स्पॉट सपोर्ट सिस्टम के रूप में काम करेंगे. यहां आने वाली महिलाओं को न केवल उनकी शिकायत दर्ज करने में मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें परामर्श, मार्गदर्शन, सहयोग और संरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
इसका उद्देश्य यह है कि महिलाएं बिना किसी भय या संकोच के सीधे Police तक पहुंच सकें और उन्हें तुरंत सहयोग मिल सके. महिला सहायता केंद्रों में प्रशिक्षित Police कर्मियों के साथ-साथ परामर्शदाता भी मौजूद रहेंगे, जो घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, छेड़छाड़ और अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को मानसिक व कानूनी सहयोग देंगे.
इसके साथ ही, इन केंद्रों को तकनीकी संसाधनों से भी जोड़ा जा रहा है ताकि पीड़ित महिलाओं को तेजी से न्याय दिलाने में मदद मिल सके. मिशन शक्ति अभियान की यह पहल महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. नोएडा Police आयुक्तालय के अधिकारियों का कहना है कि इन महिला सहायता केंद्रों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा कि महिलाओं की सुरक्षा Government और Police की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
–
पीकेटी/एएस