New Delhi, 26 जून . दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती 23 वर्षीय युवती के साथ हुए यौन शोषण और उसकी मौत की घटना ने न केवल दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि अस्पताल परिसरों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने Government और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है.
देवेंद्र यादव ने Thursday को कहा कि यह अत्यंत दुखद और शर्मनाक है कि एक युवती, जिसे इलाज की आवश्यकता थी, उसे अस्पताल जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह में शोषण और अंततः मौत का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि दिल्ली में न तो स्वास्थ्य सेवाएं सुरक्षित हैं और न ही महिलाएं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली और केंद्र दोनों जगह भाजपा की Government होने के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली महिला अपराधों में देश में पहले नंबर पर है और दिल्ली Police की पहली तिमाही की रिपोर्ट इसका प्रमाण है. रिपोर्ट के अनुसार, 379 छेड़छाड़ और 370 बलात्कार जैसे जघन्य अपराध दर्ज हुए हैं, यानी रोज़ाना 4-5 मामले महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराधों के होते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब भाजपा Government कानून व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, तो फिर अस्पताल जैसी जगहों में भी महिलाएं सुरक्षित क्यों नहीं हैं?
Chief Minister रेखा गुप्ता पर जुबानी हमला करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि वह सिर्फ फोटो सेशन में व्यस्त हैं और जनता की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने समय-समय पर अस्पतालों की खस्ताहाल सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर आवाज उठाई है, लेकिन Government ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
देवेंद्र यादव ने Chief Minister रेखा गुप्ता से स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि दिल्ली के अस्पतालों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए ताकि मरीजों को, खासकर महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके. उन्होंने कहा कि यह गंभीर जांच का विषय है कि युवती का यौन शोषण जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में हुआ और उसकी मौत जीटीबी अस्पताल में हुई. Police सिर्फ आरोपी को पकड़ कर खानापूर्ति कर रही है, लेकिन इससे अस्पतालों की अव्यवस्था और लापरवाही नहीं छिपाई जा सकती.
यादव ने बताया कि दिल्ली के उपGovernor वी.के. सक्सेना ने भी हाल ही में अस्पतालों में सुरक्षा, बुनियादी सुविधाओं, डॉक्टरों के आवास आदि को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन उसके बावजूद यह भयावह घटना हुई, जो Governmentी लापरवाही को दर्शाती है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में नशे की बढ़ती लत और बेरोजगारी भी अपराधों को बढ़ावा दे रही है. इसी कारण कांग्रेस ने नशे के विरुद्ध-युद्ध नाम से अभियान शुरू किया है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता युवाओं को नशे से बाहर लाने और नशा कारोबार के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं.
–
पीएसके/डीएससी