ग्वालियर, 27 मार्च . मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप महिला के ससुर और देवर पर है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में रहने वाली महिला भारती जाटव की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह जो सामने आई है, उसके मुताबिक मकान को लेकर महिला का अपने परिवार के सदस्यों से विवाद चल रहा था. इसके पहले भी दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
बहोड़ापुर थाने की पुलिस के अनुसार रविदास नगर की भारती जाटव की हत्या की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर पता किया, तो बताया गया है कि भारती का पति संजय जाटव वर्तमान में इंदौर जेल में है. भारती एक मकान में अपने ससुर अतर सिंह और देवर राहुल के साथ रहती थी. इनका आपस में मकान को लेकर विवाद था.
आशंका इसी बात की है कि मकान के विवाद के चलते हत्या की गई है. हत्या का आरोप आसपास के लोग ससुर अतर सिंह और देवर राहुल पर लगा रहे हैं. भारती के एक रिश्तेदार के अनुसार उन्हें फोन पर इस घटना की सूचना मिली और वे मौके पर आए, तब तक भारती की मौत हो चुकी थी. भारती का अपने ससुर व देवर से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. आशंका है कि इसी के चलते यह हत्या की गई है.
बताया गया है कि राहुल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हत्या की मूल वजह मकान का विवाद था या कुछ और. इस घटना को घर के भीतर ही अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंंचे पुलिस दल ने हालात का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसपास के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
–
एसएनपी/