वाराणसी में महिला हेड कांस्टेबल से 10 लाख रुपये की ठगी

वाराणसी, 15 सितंबर . साइबर अपराधी इन दिनों पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला हेड कांस्टेबल से साइबर जालसाजों ने 10 लाख रुपये ठग लिए.

पीड़ित महिला की पहचान शहर के पुलिस लाइन इलाके की न‍िवासी गीता सिंह के रूप में हुई है. वह एक महीने में रिटायर होने वाली थीं. महिला ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.

पुलिस ने बताया कि 6 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से मह‍िला कांस्‍टेबल के पास कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को ट्रेजरी विभाग का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनकी पेंशन का सेटलमेंट हो गया है, वह इसे ऑनलाइन चेक कर सकती हैं. इसके बाद जालसाज ने एक लिंक भेजा और जैसे ही महिला ने लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते से 10 लाख रुपये निकल गए.

खाते से पैसे निकलने का मैसेज मिलने पर पीड़िता के होश उड़ गए. उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी और फिर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस लिंक के आईपी एड्रेस, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि के आधार पर मामले की जांच कर रही है. साइबर अपराधी आजकल उन कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं, जो रिटायरमेंट के करीब हैं.

आरके/