भोपाल (Bhopal) . राजधानी के कोलार थाना इलाके मे विवाहिता द्वारा चार दिन पहले घर में रखी कीटनाशक दवाई पीने की घटना मे महिला की इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई. अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है. थाना पुलिस (Police) ने बताया कि अब्बास नगर कोलार मे रहने वाली लक्ष्मी उईके पति कैलाश उईके (45) घरेलू महिला थी. उसका पति मजदूरी का काम करता हैं. महिला के दो बेटो मे एक बेटा पुताई तथा दूसरा मिस्त्री का काम करता है.
पुलिस (Police) ने बताया घटना के दिन परिवार के सभी लो अपने अपने काम पर गये थ, वहीं महिला घर में अकेली थी. दोपहर के समय विवाहिता ने जहरीला कीटनाशक पी लिया था. बाद मे जब शाम को उसका पति वापस घर आया तो उसने देखा कि लक्ष्मी बिस्तर पर बेसूध पडी थी, और मुह से झाग निकल रहा था. पति के पूछने पर उसने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. कुछ देर बाद उसकी हालत अधिक बिगड़ने पर परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत में बिगडने पर डॉक्टरो ने उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल की सूचना पर पहुचीं पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस (Police) के अनुसार फिलहाल इस बात की जॉच की जा रही है, कि महिला की मौत खुदकुशी है या हादसा. मामले मे पुलिस (Police) परिवार वालो सहित आसपास रहने वालो से भी पुछताछ करेगी.