हैदराबाद, 26 जून . तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक तेंदुए को बचाने के चक्कर में एक कार पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है.
पुलिस ने बताया कि हादसा येल्लम्माकुंटा में हुआ. मृतका की पहचान ललिता के रूप में हुई है. वह कामरेड्डी जिले के याचरम गांव की रहने वाली थी. उसके पति प्रभाकर को भी गंभीर चोटें आई हैं. वह अस्पताल में भर्ती है.
संयुक्त निजामाबाद जिले में पहले भी तेंदुओं के कारण सड़क हादसे हो चुके हैं.
फरवरी 2023 में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर चंद्रयन्नापल्ली के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक तेंदुए की मौत हो गई थी.
सितंबर 2022 में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दग्गी के वन क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुआ मर गया था.
वन अधिकारियों का कहना है कि सड़क और रेल हादसों में तेंदुओं के मरने की घटनाएं बढ़ रही हैं.
जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता जंगल के इलाके से होकर गुजरते समय वाहनों की रफ्तार सीमित करने की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने जानवरों के लिए अंडरपास या पुल बनाने का भी सुझाव दिया है.
–
एकेजे/