जबलपुर, 01 जनवरी . हनुमानताल थानांतर्गत भानतलैया में अग्नि हादसे में जलकर गंभीर विवाहिता ने कल मेडीकल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.
हनुमानताल पुलिस (Police) ने बताया कि भानतलैया हनुमानताल निवास श्रीमती रानू दाहिया को गत 23 दिसंबर को आग से जलने के कारण गंभीर हालत में मन्नूलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर 29 दिसंबर को मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कल इलाज के दौरान रानू ने दम तोड़ दिया.
Please share this news