जालंधर में महिला पर कुत्तों ने किया जानलेवा हमला, 25 से ज्यादा जगहों पर काटा

जालंधर, 14 दिसंबर . जालंधर शहर में एक बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने घेरकर उसपर हमला कर दिया. खून से लथपथ महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, 65 साल की महिला गुरुद्वारा साहिब से अकेली लौट रही थी. इस दौरान उस रास्ते में सात से आठ स्ट्रीट डॉग्स ने चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया. कुत्तों में महिला को करीब 25 से ज्यादा जगह पर काटा है. कुत्तों के हमले से महिला नीचे गिर गई, जिससे उसके सिर में भी चोट आई है.

कुत्तों के हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है महिला को कुत्तों ने चारों तरफ से घेर लिया है और वह उनसे बचने का प्रयास कर रही है.

यह घटना सतगुरु कबीर चौक के पास स्थित दूरदर्शन एनक्लेव फेज-2 के पास की है. कुत्तों ने बुजुर्ग को शरीर के कई हिस्सों पर काटा है. बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़िता के पति ने कहा कि कॉलोनी में छत पर धूप में बैठे एक युवक ने मौके पर पहुंचकर और कुत्तों को भगाया. उनके साथ एक अन्य युवक और कश्मीरी शख्स ने खून से लथपथ बुजुर्ग को घर पहुंचाया. उन्होंने बताया कि वह उन्हें लेकर निजी अस्पताल गए थे, लेकिन कुत्तों के काटने का मामला होने के कारण महिला को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुत्तों के काटने से रेबीज होने का खतरा होता है. रिपोर्ट के अनुसार, रेबीज एक जानलेवा बीमारी है. रेबीज बीमारी नसों और मस्तिष्क को प्रभावित करती है.

एफजेड/