Thursday , 30 March 2023

सात साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में आरोपी महिला हरिद्वार से गिरफ्तार

नई दिल्ली New Delhi | आरके पुरम इलाके में सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में आरोपी रेनू कुमारी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला सफदरजंग हॉस्पिटल में नर्स है, जो केस दर्ज होने के बाद से फरार थी. 9 फरवरी को इस लड़की के साथ हैवानियत को लेकर आरके पुरम थाने में एक संस्था के जरिये शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया लड़की के रिश्तेदार नर्स द्वारा उसका शारीरिक शोषण किया गया है. काउंसलर की उपस्थिति में नाबालिग लड़की का चिकित्सीय परीक्षण किया गया. लड़की के निजी हिस्से और पीठ पर जलने के कई निशान थे. उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट मिली. इस बाबत केस दर्ज किया गया. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया पीड़ित लड़की ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए गए जिसमें उन्होंने कथित महिला जिस ने लड़की को गोद लिया था उस पर आरोप लगाया. बताया उसे बेरहमी से पीटा गया था. इस केस में महिला के बेटे जॉनी पटेल को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है. आर के पुरम थाने के एसएचओ अरविंद प्रताप सिंह की टीम ने तकनीकी निगरानी और टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर जांच की और हरिद्वार के रुड़की में रेड कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

Check Also

फॉर्च्यूनर न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने सास, ससुर और पति को किया गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर| ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए ससुराल वाले ने बहू की गला …