रायपुर, 17 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे से अधिक समय तक पॉडकास्ट में बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान संबंध, आरएसएस सहित अन्य सवालों पर बेबाकी से जवाब दिए. भारत-पाक से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं और मैं समझता हूं कि एक दिन पाकिस्तान को भी सदबुद्धि जरूर आएगी और शांति का रास्ता निकलेगा.
मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर छत्तीसगढ़ से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने सोमवार को न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने भारत-पाक के संबंध पर बिल्कुल सही बात कही है. आप सब कुछ बदल सकते हैं लेकिन, एक पड़ोसी नहीं बदल सकते. मैं समझता हूं कि एक अच्छी विदेश नीति या अच्छी राजनीतिक व्यवस्थाओं का परिपालन होना चाहिए. जिससे पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे बने. पाकिस्तान के साथ अपने संबंध अच्छे करने के लिए भारत ने हमेशा प्रयास किया. 1965-1971 का युद्ध के बाद भी भारत ने शांति स्थापित की. संबंध अच्छे रहे ऐसा हमेशा प्रयास किया. लेकिन, पाकिस्तान ने हमेशा धोखा दिया. पाकिस्तान का उद्देश्य भारत को अस्थिर करना है. लेकिन हमारा यह लक्ष्य है की हम अपने पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे रखें.
पॉडकास्ट में आरएसएस से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी के जवाब पर भाजपा विधायक ने कहा कि जो भी व्यक्ति राष्ट्र प्रथम के उद्देश्य के साथ काम कर रहा है. उसे संघ का स्वयंसेवक होना ही चाहिए. यह हम सबके लिए गौरव का विषय है. खासकर भाजपा और सभी कार्यकर्ताओं के लिए जिन्होंने संघ की पृष्ठभूमि से काम करके राजनीतिक जीवन को चुना है. यह हमारे लिए गौरव का विषय है. पीएम मोदी ने जो कहा है कि वह 200 प्रतिशत सही बात है.
पॉडकास्ट में आरोप और आलोचना वाले सवाल पर पीएम मोदी के बयान पर भाजपा विधायक ने कहा कि हमेशा टिप्पणी अच्छी होनी चाहिए. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. जब कोई अच्छा कार्य होता है तो उसकी चर्चा होनी चाहिए. लेकिन, बेवजह आरोप लगाना ठीक नहीं है.
–
डीकेएम/जीकेटी