![]()
New Delhi, 22 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi की दूरदर्शिता ने Gujarat के कच्छ को पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने भी इसे माना है. उन्होंने कहा है कि कैसे मोदी के विचार ने कच्छ में मोटरसाइकिल रेसिंग की शुरुआत कर इस क्षेत्र को पर्यटकों और युवाओं के बीच कैसे लोकप्रिय बनाया.
सुदर्शन वेणु की भावनाएं मोदी स्टोरी के जरिए साझा की गई हैं. इसमें उन्होंने कच्छ फेस्टिवल और पीएम Narendra Modi की प्रेरणा को लेकर दिलचस्प किस्सा साझा किया है. बताया कि कैसे मोटरसाइकिल रेसिंग ने टूरिज्म की रफ्तार को बढ़ाने में मदद की. उन्होंने कहा, “हमने पीएम मोदी से मुलाकात कर बताया कि हम रेसिंग के क्षेत्र में क्या कर रहे हैं. इस पर Prime Minister ने हमें टूरिज्म के लिए कुछ करने की सलाह दी. हमें प्रेरित किया. कहा कि कच्छ में पर्याप्त अवसर हैं. हमने उनके विचारों को समझा और उस पर काम किया. कच्छ महोत्सव के दौरान, हमने 100 राइडर्स को आमंत्रित किया. स्थानीय लोग जुड़े, स्टंट शो किया गया. ये एक मौका भी था उनको कच्छ से रूबरू कराने का. बतौर ब्रांड India और विदेशों में प्रस्तुत करने का भी ये खूबसूरत मौका था.”
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक ने आगे कहा, “इस अवसर ने हमें बहुत कुछ दिया. लोगों ने इसका आनंद उठाया, आत्मविश्वास का संचार कराया, और ये सब कुछ पीएम मोदी के विजन से मुमकिन हुआ. यही नहीं, पीएम मोदी कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं. चाहे वो मेक इन इंडिया की बात हो या एमएसएमई को आकार देने का विचार हो, हर क्षेत्र के लिए उनके विचार हमें बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं. वो आम लोगों से कनेक्ट करते हैं, उन्हें आइडिया देते हैं, और मैं उनके हर विचार को संजो कर रखता हूं.”
हाल ही में पीएम मोदी को टीवीएस मोटर कंपनी की ओर से एक कॉफी टेबल बुक भेंट की गई थी. इसमें कच्छ की सांस्कृतिक-प्राकृतिक विरासत के साथ ही टूरिज्म को बढ़ाने की बात थी.
टीवीएस मोटर कंपनी ने Gujarat पर्यटन के साथ मिलकर ‘टीवीएसएम एवं रण उत्सव 2025 कॉफी टेबल बुक’ तैयार की थी, जिसे सुदर्शन वेणु और टीवीएस के चेयरमैन एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन ने Prime Minister मोदी को भेंट किया था.
इस वर्ष फरवरी में टीवीएस मोटर कंपनी और Gujarat पर्यटन ने मिलकर रण उत्सव को यादगार बनाया.
–
वीकेयू/केआर