भारत के युवाओं की मदद से हम इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में प्रगति कर रहे हैं : पीएम मोदी

New Delhi, 12 जून . बीते 11 सालों में India ने डिजिटल दुनिया में क्रांतिकारी सफर तय किया है. Prime Minister Narendra Modi इसका श्रेय देश की युवा पीढ़ी को दे रहे हैं. डिजिटल दिशा में 11 साल के कार्यकाल को लेकर Prime Minister Narendra Modi ने अपने आधिकारिक “एक्स” हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि India के युवाओं की मदद से हम इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के अनुप्रयोग में उल्लेखनीय प्रगति कर रहे हैं. ये आत्मनिर्भर बनने और वैश्विक तकनीकी महाशक्ति बनने के प्रयासों को भी मजबूत कर रहा है.

Prime Minister Narendra Modi ने “एक्स” पर अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “टेक्नोलॉजी की शक्ति का फायदा उठाने से लोगों को अनगिनत लाभ मिले हैं. सर्विस डिलीवरी और ट्रांसपेरेंसी को बहुत बढ़ावा मिला है. इसके अलावा टेक्नोलॉजी सबसे गरीब लोगों के जीवन को सशक्त बनाने का एक साधन बन गई है.”

इसके पहले India Government के “माईगव इंडिया” social media अकाउंट से Prime Minister Narendra Modi की डिजिटल इंडिया पहल की प्रशंसा की गई. “एक्स” पर किए गए पोस्ट में लिखा गया कि Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में India डिजिटल इनोवेशन, तकनीक आधारित शासन और वैश्विक विश्वास का केंद्र बना है. मैन्युफैक्चरिंग से लेकर स्पेस टेक्नोलॉजी तक, डिजिटल पेमेंट से लेकर ग्रामीण कनेक्टिविटी तक, परिवर्तन स्पष्ट, प्रभावशाली और स्थायी है.

डिजिटल इंडिया ने कैसे हर नागरिक के लिए शासन को फिर से शुरू किया, इस बारे में भी जानकारी दी गई. “माईगव इंडिया” के अन्य पोस्ट में लिखा है कि 11 साल पहले एक साइलेंट डिजिटल क्रांति शुरू हुई, जिसने India के संपर्क, शासन और विकास के तरीके को नया आकार दिया.

इस पोस्ट में लिखा गया, “Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में डिजिटल इंडिया पहल ने टेक्नोलॉजी को सशक्तिकरण का एक मजबूत साधन बनाया. इसने न सिर्फ दूरियों को पाटा, बल्कि नए अवसरों के द्वार खोले और शासन को हर नागरिक के लिए आसान और पारदर्शी बनाया. दूरदराज के गांवों तक इंटरनेट पहुंचाना हो या दुनिया को दिशा देने वाले रीयल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स, ये बदलाव सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है. यह लोगों, प्रगति और संभावनाओं की कहानी है.”

डीसीएच/एएस