New Delhi, 29 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Monday को नवरात्रि के पावन अवसर पर देवी माता से सभी भक्तों के कल्याण की प्रार्थना की. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘जागो दुर्गा दशप्रहरणधारिणी’ भजन भी शेयर किया. यह भजन मां की कृपा और शक्ति की भावना व्यक्त करता है.
पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देवी मां के चरणों में नमन और वंदन. उनसे कामना है कि सभी के दुखों को दूर कर उनके जीवन में नए तेज का संचार करें. देवी माता के आशीर्वाद से सबका कल्याण हो.”
दरअसल, Prime Minister मोदी नवरात्रि के पहले दिन से ही रोजाना माता के विभिन्न स्वरूपों की उपासना का उल्लेख social media के माध्यम से कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने Monday को एक भक्ति भरा गीत ‘जागो दुर्गा दशप्रहरणधारिणी’ शेयर किया है, जिसे द्विजेन मुखर्जी ने गाया है. यह भजन एल्बम ‘दुर्गा वंदना’ का हिस्सा है, जो मां दुर्गा की महिमा और शक्ति का गुणगान करता है. इस भजन के बोल और संगीत भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देते हैं.
‘जागो दुर्गा दशप्रहरणधारिणी’ मां दुर्गा के दस शस्त्रों और उनकी असीम शक्ति का वर्णन करता है. यह भजन मां की महिमा, उनके दैवीय रूप और भक्तों पर उनकी कृपा को दर्शाता है.
अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि Tuesday को है. इस दिन दुर्गा अष्टमी और संधि पूजा है. इस तिथि को सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह के 11 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर के 3 बजकर 9 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.
महाष्टमी के दिन मां दुर्गा की आराधना का आरंभ महास्नान और षोडशोपचार पूजा से किया जाता है. यह पूजा महासप्तमी के समान ही होती है, लेकिन प्राण-प्रतिष्ठा केवल महासप्तमी को होती है.
–
एफएम/