जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर जीत हमारे लिए बड़ी उपलब्धि, जनादेश स्वीकार : गोपाल राय

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर . हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने पार्टी के एक सीट पर जीत पर खुशी जाहिर की है. इसको लेकर गोपाल राय ने के साथ बातचीत की.

के साथ बातचीत के दौरान हरियाणा में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर जो चुनाव परिणाम आए हैं, निश्चित रूप से इसको लेकर कई सारे लोगों के मन में प्रश्न है. मेरे ख्याल से अभी फाइनल रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए. परिस्थितियां और स्पष्ट होंगी. जिससे चुनावी नतीजों को समझने में और आसानी होगी. हरियाणा में भाजपा के खिलाफ जनता आवाज उठा रही थी. सत्ता विरोधी लहर को खत्म करने के लिए भाजपा को वहां पर अपना मुख्यमंत्री तक बदलना पड़ा था. निश्चित रूप से चुनावी नतीजे चौंकाने वाले हैं.

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ा. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास किया. लेकिन, जनता का जो जनादेश आया है हम उसका सम्मान करते हैं. कई जगहों पर काफी अच्छे परिणाम मिले हैं. जो कमियां रह गई है, हम उसे आगे ठीक करेंगे, जिससे हरियाणा में हमारी पार्टी का ग्राफ बढ़े.

जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का विधायक जीतकर विधानसभा में जाना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि हैं. मैं डोडा और जम्मू-कश्मीर की जनता को बधाई देना चाहता हूं. वहां की जनता ने जनादेश दिया है. उसका हम सम्मान करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली, पंजाब में हमारी पार्टी की सरकार है. गोवा और गुजरात में हमारे विधायक जीते. अब जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का विधायक जीतने के साथ पांच राज्यों में पार्टी के विधायकों की उपस्थिति सदन में होगी. आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय फलक पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में लगी हुई है. कठिन परिस्थितियों में पार्टी का विस्तार हम लोगों के लिए सकारात्मक संकेत है.

एकेएस/जीकेटी