द.अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में विलियम ओरूर्के ने झटके 9 विकेट

हैमिल्टन, 15 फरवरी . विलियम ओरूर्के ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान (9/93) की दमदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े का एक लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

विलियम ओरूर्के ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान पांच विकेट लेकर मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने जून 2014 के मार्क क्रेग (8/188) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में उनके पांच में से तीन विकेट देर से आए, क्योंकि डेविड बेडिंगहैम के शतक ने मैच में न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा दी थी.

ओरूर्के ने बेडिंगहैम को 110 रन पर आउट कर दिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 235 रन पर खत्म हुई. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 267 रन की आवश्यकता है.

इस मुकाबले में ओरूर्के ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका को मैच से दूर कर दिया है. वहीं, अपनी टीम के लिए जीत की राह थोड़ी आसान कर दी है, क्योंकि ओरूर्के ने चौथे दिन विकेट नहीं झटके होते तो शायद न्यूजीलैंड के सामने इससे बड़ा लक्ष्य होता.

एएमजे/आरआर