मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे 2027 का विधानसभा चुनाव : भूपेश बघेल

चंडीगढ़, 1 मार्च . पंजाब में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल का वक्त है. लेकिन, कांग्रेस ने अभी से जीत का दावा शुरू कर दिया है. दरअसल, 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

भूपेश बघेल ने इस दौरान न्यूज एजेंसी से बातचीत की. भूपेश बघेल ने कहा कि यहां मुख्य बात यह है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और हमें इस उत्साह आगे लेकर जाना है. लोगों के हितों के लिए काम करना है. 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी पूरी मजबूती के साथ करेंगे. मजबूती के साथ चुनाव भी लड़ेंगे और जीतेंगे.

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर भूपेश बघेल ने कहा कि जनता इनसे त्रस्त हो चुकी है. अब इनकी विदाई का समय नजदीक आ रहा है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि जब से एक राज्यसभा सदस्य को विधानसभा का टिकट द‍िया गया है, तब से यह बात तेज हो गई है कि केजरीवाल राज्यसभा जा रहे हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने व‍िधानसभा उपचुनाव में पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को टिकट दिया है. संजीव अरोड़ा के विधानसभा उपचुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे. हालांकि, केजरीवाल के राज्यसभा जाने की पुष्टि आम आदमी पार्टी द्वारा नहीं की गई है. दिल्ली और पंजाब के ‘आप’ नेता इसे महज अफवाह बता रहे हैं. वहीं, भाजपा का कहना है कि केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे. वीवीआईपी रहने का भूत ऐसा चढ़ा है कि वह बिना सत्ता के नहीं रह सकते हैं.

ज्ञात हो कि हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट से चुनाव हार गए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि ‘आप’ के खाते में 22 सीटें आईं. दिल्ली में आप की हार के बाद ही केजरीवाल के राज्यसभा जाने की चर्चा तेज हो गई थी.

डीकेएम/