तोक्यो . तोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके को यकीन है, कि जापान में हाल में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद अगले साल ओलंपिक खेलों का आयोजन कर पाएंगे. जापान में इस महीने संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. सरकार इस बीच महामारी (Epidemic) के प्रभावित अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाए बिना एहतियाती कदमों को लागू करने और व्यावसायिक गतिविधियों को चलाने के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास कर रही है. कोइके ने कहा, मेजबान शहर के रूप में मैं खेलों का आयोजन कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं फिर चाहे कुछ भी करना पड़ा. कोइके का बयान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक के तोक्यो दौरे के एक हफ्ते बाद आया है. बाक ने जापान के ओलंपिक अधिकारियों के साथ कई बैठक की थी जिसमें कोइके भी शामिल थी.
अगले साल ओलंपिक खेलों का आयोजन कर पाएंगे
Please share this news