भुवनेश्वर, 27 अक्टूबर . गुंडुरुपल्ली गांव में एक जंगली हाथी ने एक किसान को कुचलकर मार डाला. हादसा गंजम जिले के भंजनगर थाना क्षेत्र में हुआ.
मृतक की पहचान टूना गौड़ा (50) के रूप में हुई है जो उसी गांव का रहने वाला था.
भंजनगर में वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ”गुरुवार की रात 17 हाथियों का झुंड गुंडुरुपल्ली गांव से गुजर रहा था. हाथियों को डराने और उन्हें अपने खेतों में घुसने से रोकने के लिए मृतक के साथ लगभग 20-25 किसान मौके पर मौजूद थे. जैसे ही हाथी उनकी ओर बढ़ा तो टूना को छोड़कर सभी लोग अपनी सुरक्षा के लिए भाग गए. झुंड में से एक हाथी ने टूना को उठाकर जमीन पर पटक दिया और कुचलकर मार डाला.”
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने टूना का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. वन अधिकारियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया.
अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस से पुष्टि के बाद मृतक के परिजनों को वित्तीय मुआवजा प्रदान किया जाएगा.
–
एमकेएस/एबीएम