New Delhi, 24 जून . अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी ने Tuesday को अदाणी समूह के चेयरमैन और पति गौतम अदाणी को उनके 63वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन को उद्देश्यपूर्ण बताया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक नोट लिखते हुए प्रीति अदाणी ने उनकी अटूट और मजबूत इच्छाशक्ति को सलाम किया और कामना की कि वे अपनी यात्रा में और लोगों को प्रेरित करें.
प्रीति अदाणी ने एक पोस्ट में लिखा, “उद्देश्यपूर्ण जीवन. अटूट मजबूती की भावना. जन्मदिन मुबारक गौतम अदाणी. मुझे इस असाधारण यात्रा में आपके साथ चलने पर गर्व है. आप अनगिनत लोगों के जीवन को छूते और प्रेरित करते रहें.”
बेटे करण और जीत अदाणी ने भी अपने पिता को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सबसे महान गुरु और मार्गदर्शक कहा.
अदाणी एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष जीत अदाणी ने कहा, “आपकी सुरक्षा में खड़े होने से लेकर आपके साथ खड़े होने तक हमारे सबसे बड़े गुरु और मार्गदर्शक होने के लिए धन्यवाद. जन्मदिन मुबारक हो, पिताजी. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.”
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने कहा, “आज और हमेशा आपके आभारी रहेंगे, पिताजी. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”
इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए गौतम अदाणी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके साहस ने हमें याद दिलाया कि शांति कभी भी मुफ्त नहीं मिलती, बल्कि इसे अर्जित किया जाता है.
उन्होंने कहा, “ठीक तीन साल पहले, मेरे 60वें जन्मदिन पर, मेरे परिवार ने भारत में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास को फिर से परिभाषित करने के लिए 60,000 करोड़ रुपए देने का संकल्प लिया था. अदाणी हेल्थकेयर टेम्पल्स हमारा पहला बड़ा कदम है. Ahmedabad और Mumbai में विश्व स्तरीय, किफायती 1,000 बिस्तरों वाले कैंपस हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज, अनुसंधान केंद्र और वेलनेस स्पेस सभी एक साथ इंटीग्रेट हैं. मेयो क्लिनिक हमारा भागीदार है, जो हमें फ्यूचर-रेडी, एआई-पावर्ड, पेशेंट-फर्स्ट हेल्थकेयर इकोसिस्टम बनाने के लिए मार्गदर्शन कर रहा है.”
–
एसकेटी/एबीएम