केरल के पुल्लद में पत्नी की हत्या, 2 रिश्तेदार घायल, आरोपी पति फरार

तिरुवनंतपुरम, 3 अगस्त . केरल के पठानमथिट्टा जिले के पुल्लद में Saturday देर रात एक व्यक्ति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और उसके दो रिश्तेदारों को घायल कर दिया.

आरोपी (जयकुमार) घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

कोइपुरम पुलिस के अनुसार, मृतक महिला का नाम शारीमोल (38) था. पुलिस ने बताया कि Saturday रात को जयकुमार और शारीमोल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि जयकुमार ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से कई बार हमला कर दिया.

जब शारीमोल के पिता शशि और बहन राधामणि ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो जयकुमार ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

तीनों घायलों को तुरंत कोट्टायम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एमसीएच) ले जाया गया. डॉक्टरों ने शारीमोल को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन Sunday तड़के उसकी मौत हो गई. उसके पिता और बहन का इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस घटना से पुल्लद के शांत इलाके में हड़कंप मच गया है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि हाल के महीनों में जयकुमार और शारीमोल के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी ने इतने भयानक परिणाम की कल्पना नहीं की थी.

कोइपुरम पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. जयकुमार को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम आरोपी की तलाश में लगे हैं. सभी चेकपॉइंट्स को सतर्क कर दिया गया है और हमें कई सुराग मिले हैं.”

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच की है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि जयकुमार का पता लगाया जा सके.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास जयकुमार के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे पुलिस को बताएं.

शारीमोल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अंतिम संस्कार होगा. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

वीकेयू/केआर